आज हम आपको जानकारी देंगे भारत में शिक्षक कैसे बनें TGT Teacher बनने लिए क्या करे ( How to Become a Teacher in India ) सरकारी तथा गैर सरकारी अध्यापक बनने किन किन परीक्षाओ को पास करने के बाद Sarkari Teacher Kaise Bane बारे में जानेंगे । अगर आप भारत में शिक्षक ( Teacher in India ) के रूप में 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ना चाहते हैं तो प्राइमरी का Teacher कैसे बने हमारा लेख पढ़ सकते हैं ।
यदि उम्मीदवार टीजीटी परीक्षा पास कर लेते हैं. तो वह शिक्षक के रूप में 6th क्लास से 10th क्लास के बच्चों को पढ़ा सकता है उम्मीदवार के पास स्नातक के साथ-साथ B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। B.Ed का कोर्स टीचर्स को सेकेंडरी स्कूलों के लिए तैयार करता है। वे टीचर्स जिनके पास स्नातक के बाद B.Ed की डिग्री होती है, वे Trained Graduate Teacher कहलाते हैं।
TGT (Trained Graduate Teacher) के लिए Graduation और B.Ed पास होना जरुरी है। CTGT पास टीचर 6 Class से 10th Class तक पढ़ा सकते है। CTET पाठ्यक्रम 2019, CTET परीक्षा Pattern आप यहाँ देख सकते हैं
12th Class पास करे
एक School Teachar बनना हो या फिर एक कॉलेज में प्रोफेसर बनना हो इसके लिए आपको 12वी पास करना होगा पहला पड़ाव 12th पास करना होता हैं 12th class में सब्जेक्ट का ध्यान रखना पड़ता हैं ताकि स्कूल टीचर बन सके जरूरी वही सब्जेक्ट चुने जिस सब्जेक्ट को आप स्कूल में एक टीचर की तरह पढाना चाहते हो और उस सब्जेक्ट में आपकी रूचि भी होना चाहिए ताकि आप एक अच्छे TGT Teacher बन सके जैसे की अगर आप हिंदी सब्जेक्ट (Hindi भाषा Subject) पढ़ना चाहते हो स्कूल में तो इसके लिए आपको 11वी में हिंदी भाषा सब्जेक्ट चुनना होगा तो इस हिसाब से अपना सब्जेक्ट चुने ।
अपना फेवरेट School Subject चुने
जैसा की आप सभी लोग जानते ही है एक टीचर स्कूल में एक Subject को खास तरीके से पढ़ता है और वो टीचर उसी में माहिर होता है तो ध्यान रहे आपको जिस भी सब्जेक्ट का टीचर बनना है उस Subject पे सबसे ज्यादा ध्यान दे और उस Subject को अच्छा बनाये ताकि आप स्टूडेंट्स को अच्छे से पढ़ा सके और समझा सके एक बेस्ट टीचर बन्ने के लिए ये बेहद जरुरी है इसलिए School Subject चुनते समयअपनी रूचि का ध्यानअवश्य रखे ।
Graduation पूरा करे अच्छे मार्क्स से
Trained Graduate Teacher बनने के लिए आपको 12th पास करने के बाद Graduation पूरी करनी होगी ग्रेजुएशन उसी सब्जेक्ट में पूरी करे जिस सब्जेक्ट को आप स्कूल में पढ़ना चाहते है इससे आपको काफी फायदा होगा ध्यान रहे ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए । व ग्रेजुएशन के बिना आप एक Trained Graduate Teacher की पढाई पूरी नहीं कर सकते ।
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद आपके पास और भी विकल्प खुल जाते हैं जैसे आप भारतीय प्रशासनिक सेवा की भी तैयारी कर सकते हैं अगर आप IPS अधिकारी बनने के बारे में जानना चाहते हैं तो IPS अधिकारी कैसे बने ये लेख पढ़ सकते हैं।
ग्रेजुएशन अच्छे नम्बर लाने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आप Bachelor Of Education कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
Bachelor Of Education कोर्स के लिए अप्लाई करे
B.Ed. करने के बाद आप Primary, Middle और High School में Teacher Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप TGT (Trained Graduate Teacher) बनना चाहते हे तो B.Ed. आपके लिए बहुत उपयोगी है जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है इसके बाद अब आपको एक Trained Graduate Teacher बनने के लिए B.Ed. कोर्स (Bachelor Of Education) के लिए अप्लाई करना होगा ध्यान रहे आपको ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए कम से कम 50% मार्क्स के साथ, Bachelor Of Education एक टीचिंग से रिलेटेड कोर्स है जिसके करने के बाद आप किसी भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है और स्कूल में पढ़ा सकते है साथ ही Bachelor Of Education में प्रवेश लेने से पहले अभ्यर्थी का Entrance Exam लिया जाता हैं उसे पास करने के बाद ही अभ्यर्थी बी.एड. में प्रवेश ले सकता हैं
TET या CTET Exam क्लियर करे
CTET परीक्षा का मुख्य उद्देश्य Teacher की योग्यता को परखना होता हैं TGT पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को TET/CTET परीक्षा पास होना अनिवार्य है। B.Ed कोर्स की पढाई पूरी करने के बाद अब आपको K.V. S ( केंद्रीय विद्यालय ), दिल्ली के सरकरी स्कूल और N. V. S (नवोदय विद्यालय) में शिक्षक बनाने के लिए CTET (Teacher Eligibilty Test) पास करना जरुरी है। यह परीक्षा CBSC के द्वारा करवाई जाती हैं और इस परीक्षा में वो ही युवा भाग ले सकते हे जिन्होंनेे B.Ed की हुई हो साथ ही इस एग्जाम को पास करने के लिए कम से कम 60% Marks लाना जरुरी है। वहीं T.E.T. राज्य सरकार की तरफ से कराया जाता है T.E.T.(शिक्षक योग्यता परीक्षा ) का सर्टिफिकेट 5 साल के लिए मान्य होता हैं
अतः CTET से संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप यहाँ देख सकते हैं CTET एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न | Asked Questions (FAQ) यहाँ पर हमने आपको अच्छे से बताया हैं CTET EXAM के बारे में
अतः CTET से संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप यहाँ देख सकते हैं CTET एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न | Asked Questions (FAQ) यहाँ पर हमने आपको अच्छे से बताया हैं CTET EXAM के बारे में
Teacher career in india
टीचिंग ने हमेशा भारतीय सामाजिक परिवेश में गर्व का स्थान रखा है भारत में टीचर (Teacher in India) कॅरियर बनाने के लिए ज्यादातर युवा यही रास्ता अपनाते हैं
यहाँ पर हमनें आपको भारत में Trained Graduate Teacher कैसे बनें बनने की जानकारी उपलब्ध करायी हैं , आपको जानकारी पसन्द आई हैं , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं , हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं |
All Tag: ctet.nic.in, Ctet, Ctet 2019, Teacher Eligibility Test, UPTET, Ctet Youtube
0 Comments