किसी भी देश के लिए शिक्षा ( Education ) उस देश
की उन्नति के लिए बहुत आवश्यक हैंं । शिक्षा के महत्व को समझते हुए सरकार ने वर्ष 2010 में शिक्षा का अधिकार लागू हैंं इसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा हैंं भारत में यह अधिकार प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर पर लागू हैंं
आपको प्राथमिक विद्यालय में Teacher बनने के लिए
निर्णय हाईस्कूल स्तर पर ही कर लेना चाहिए तथा इसके
विषय में आपको पहले से ही जानकारी प्राप्त करना शुरू
कर देना चाहिए ।
इसकी जानकारी हम Exam Sahayta पर इस
आर्टिकलके माध्यम से कर रहे हैं । सबसे पहले
आपको हाईस्कूल अच्छे अंकों से उत्तीर्णकरना होगा ।
क्योंकि इसके कोर्स में UP में प्रवेश मेरिट के आधार
पर होता हैंं । बाकि
आपको हाईस्कूल अच्छे अंकों से उत्तीर्णकरना होगा ।
क्योंकि इसके कोर्स में UP में प्रवेश मेरिट के आधार
पर होता हैंं । बाकि
दिल्ली जैसे राज्यों में Entrance परीक्षा भी ली जाती हैंं
इसके बाद आपको इंटरमीडियट और स्नातक में भी अच्छे
अंक प्राप्त करने होंगे । स्नातक में आपको वही विषयों का
चयन करना चाहिए जिनमें आपको रूचि हो । स्नातक में
आपके अंक 50 प्रतिशत होना अनिवार्य हैंं । अन्यथा आप
डीएलएड या बीटीसी (UP )में प्रवेश नहीं ले पाएंगे । और
प्राइमरी Teacher बनने के लिए डीएलएड करना बहुत
आवश्यक हैंं बीटीसी ,जेबीटी या डीएलएड एक ही कोर्स हैंं
विभिन्न राज्यों में अलग अलग नाम से जाना जाता हैंं ।
डीएलएड या बीटीसी में प्रवेश
प्राइमरी विद्यालय का Teacher बनने के लिए सरकार
द्वारा डीएलएड या
बीटीसी कोर्स का संचालन किया जाता हैं आपके राज्यों
में आसानी से आपको
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय मिल जाएंगे ।
भविष्य में सरकार इस कोर्स को बदल कर इंटीग्रेटेड
टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (4 वर्षीय आईटीईपी ITEP कोर्स)
के नाम से संचालित करने की योजना पर कार्य कर
रही हैं ।
उत्तरप्रदेश में देखते हैंं तो डीएलएड में प्रवेश हाईस्कूल,
इंटरमीडियट तथा स्नातक के अंकों के प्रतिशत को
जोड़कर बनायीं मेरिट के आधार पर किया जाता हैं ।
इस प्रकार से जिन छात्रों के अंक अच्छे होते हैंं । वह
डीएलएड में प्रवेश मिल सकता हैंं ताकि आपका प्राइमरी
Teacher बनने का सपना पूरा हो सके ।
डीएलएड या बीटीसी के बाद क्या करे ।
आपको अच्छे अंकों से डीएलएड या बीटीसी को उत्तीर्ण
करना हैंं । इसके बाद प्रति वर्ष में two बार राज्य सरकार
और केंद्र सरकार के द्वारा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का
आयोजन किया जाता हैंं राज्य सरकार द्वारा आयोजित
टीचर टेस्ट जैसे UPTET और केंद्र सरकार के द्वारा
आयोजित टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को CTET कहा
जाता हैंं ।आप दोनों परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकते हैंं ।
यदि आप राज्य द्वारा आयोजित UPTET को उत्तीर्ण
करते हैंं । तो आप राज्य के अंदर ही प्राथमिक अध्यापक
के रूप में चयनित हो सकते हैंं । अगर आप CTET या
केंद्रीय टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करते हैंं तो
आप केंद्र सरकार के विद्यालयों में पूरे भारत में कहीं भी
प्राथमिक अध्यापक के रूप में चयनित होने वाली परीक्षा
में शामिल होने के लिए पात्र हो जायेंगे !
शिक्षक भर्ती परीक्षा
जब राज्य या केंद्र सरकार में शिक्षकों की कमी होती हैंं ।
तब उस समय राज्य और केंद्र सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती
परीक्षा का आयोजन किया जाता हैंं । इसके लिए
ऑनलाइन माध्यमों द्वारा सरकार की सम्बन्धित वेब
साइटों पर सूचना जारी की जाती हैंं इस शिक्षक भर्ती
परीक्षा में जो अभ्यर्थी उच्च अंक प्राप्त करते हैंं । उसे
प्राथमिक शिक्षक के रूप में चयनित किया जाता हैं ।
चलिए जानते हैंं इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में
चयन प्रक्रिया
राज्य या केंद्र सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा चयन
प्रक्रिया मेरिट के आधार पर या परीक्षा द्वारा की जाती
हैंं । इस मेरिट को हाईस्कूल, इंटरमीडियट, स्नातक,
डीएलएड या बीटीसी तथा शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंकों
के प्रतिशत को जोड़ कर बनाया जाता हैंं ।
मेरिट का यह नियम सरकार के निर्देशानुसार परिवर्तित
होता रहता हैं । यदि आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे तो
आप PRT (प्राइमरी ) का Teacher (शिक्षक) के रूप
में चयनित हो सकते हैं ! वही अगर आप TGT Teacher बनने लिए भारत में Trained Graduate शिक्षक कैसे बनें लेख को पढ़ सकते हैं !
प्राइमरी का Teacher का वेतन
भारत सरकार DSSSB भर्ती के माध्यम से कई
पदों के लिए भर्ती हुए उम्मीदवारों को एक शानदार वेतन
प्रदान करता हैं। वेतन पद के अनुसार बदलता रहता हैं !
प्राथमिक शिक्षक / सहायक।
शिक्षक: INR 9300- 34800 INR 4200 के
ग्रेड पे के साथ ।
ग्रेड पे के साथ ।
यूपी सहायक प्राथमिक शिक्षक वे हैंं जो 5 वीं कक्षा तक
पढ़ा सकते हैंं।
यूपी सहायक प्राथमिक शिक्षक
यूपी सहायक प्राथमिक शिक्षक
पोस्टिंग के स्थान के आधार पर भिन्न हो सकते हैंं।
उत्तर प्रदेश सहायक
प्राथमिक शिक्षक का वेतन 7 वें वेतन आयोग के आधार
प्राथमिक शिक्षक का वेतन 7 वें वेतन आयोग के आधार
पर नीचे दिया गया हैं।
Salary Detail | Salary Structure (Rural) | Salary Structure (Urban) |
---|---|---|
Old Pay Scale | 9,300-34,800 | 9,300-34,800 |
Old Grade Pay | 4200 | 4200 |
New Basic Pay (According to 7th pay commission) | 35400 | 35400 |
Dearness Allowance (12% of Basic) | 4248 | 4248 |
House Rent Allowance | 1340 | 3540 |
Total Gross Salary (Approximate ) | ₹40988 | ₹43188 |
Total Net Salary (Approximate) | ₹ 39000 to 40000 | ₹41500 to 42500 |
नोट: - प्राइमरी टीचर का प्रमोशन का मौका अच्छा हैं और कोई जूनियर स्कूल में प्रिंसिपल के स्तर तक भी पहुँच सकते हैंं !
एक प्राइमरी शिक्षक बनने की योग्यता इस प्रकार हैं !
स्नातक उत्तीर्ण + डीएलएड या बीटीसी + टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET ) + शिक्षक भर्ती परीक्षा यहाँ पर हमनें आपको प्राइमरी का मास्टर (शिक्षक) के विषय में जानकारी दी हैंं । यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हैंं । तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैंं ।
All Tag: ctet.nic.in, Ctet, Ctet 2021, Teacher Eligibility Test, UPTET, Ctet Youtube, PRT Teacher
3 Comments
Can I give ctet after 12th with 2 year diploma in primary teacher training ?
ReplyDeleteD.l.Ed me kab aur kaise admission hota hai..age criteria kya hai..
ReplyDeleteमुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। मैंने आपकी वैबसाइट को बुकमार्क कर लिया है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। अगर आप दिल्ली घूमने जा रहे है तो एक बार हमारी वैबसाइट को जरूर visit करे। इस वैबसाइट “ Delhi Capital India ” के माध्यम से हमने भी लोगो को दिल्ली की जानकारी देने की कोशिश की है। हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बैकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥
ReplyDelete