CTET पाठ्यक्रम 2019, CTET परीक्षा Pattern | Download PDF पाठ्यक्रम हिंदी

CTET Exam Pattern

CTET पाठ्यक्रम 2019 दिसंबर : CBSE ने CTET EXAM Pattern और पाठ्यक्रम के साथ CTET 2019 Dec  सूचना जारी कर दी हैं । CTET परीक्षा के लिए अभी कुछ महीने शेष हैं आपको CTET 2019 सिलेबस में अधिकतम प्रश्न और अंकों को प्राप्त करने के साथ महत्वपूर्ण विषयों की खोज करनी पड़ेगी । 
इसलिए हम Exam Sahayta की और से CTET परीक्षा 1 और पेपर 2 के लिए CTET परीक्षा पैटर्न और CTET पाठ्यक्रम तथा आपको ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना हैं इसकी जानकारी हम हिंदी भाषा में साझा कर रहें हैं। आप हिंदी में CTET पाठ्यक्रम (सीटीईटी / सीटेट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न) जान सकते हैं। यह उन अभ्यर्थियों के लिए मददगार होगा, जिन्हें अंग्रेजी थोड़ी कठिन लगती हैं। आप दिए गए लिंक के माध्यम से 
CTET पाठ्यक्रम 2019 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।


CTET परीक्षा पैटर्न 2019 दिसंबर 

CTET पेपर 1 उन लोगों के लिए होगा जो कक्षा I से V तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं PRT शिक्षक


सीटीईटी परीक्षा 2019 पैटर्न पेपर 1

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या/अंक
1 बाल विकास एवं शिक्षण 30
2 गणित 30
3 भाषा - 1 30
4 भाषा - 2 30
5 पर्यावरण अध्ययन 30
कुल ---- 150


इसे पढ़ेप्राइमरी PRT शिक्षक कैसे बने ?

CTET पेपर 2 उन लोगों के लिए होगा जो कक्षा VI से VIII की कक्षा के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं। वही अगर आप भारत में Trained Graduate शिक्षक कैसे बनें लेख को पढ़ सकते हैं !

इसके अलावा आप किसी भी एक पेपर को चुन सकते हैं आप दोनों पेपरों को भी दे सकते हो सकते हैं।


सीटीईटी परीक्षा 2019 पैटर्न पेपर 2

क्रम संख्या विषय प्रश्नों की संख्या/अंक
1 बाल विकास एवं शिक्षण 30
2 विज्ञानं और गणित या सामाजिक अध्ययन 60
3 भाषा - 1 30
4 भाषा - 2 30
कुल ---- 150

नोट: गणित और विज्ञान विषय, गणित और विज्ञान के अध्यापकों के लिए हैं 
सामाजिक विज्ञान विषय, सामाजिक विज्ञान के अध्यापक के लिए हैं


CTET परीक्षा निम्नलिखित भाषाओं में आयोजित की जाएगी:

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत, बंगला, मणिपुरी, तमिल, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, खासी, मलयालम, तेलुगु, तिब्बती, गारो, असमिया, गुजराती, कनाड़ा आदि !

 कुल समय 150 मिनट होगा !

सीटीईटी परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं 

हर सही उत्तर के लिए आपको एक अंक मिलता हैं 

गलत उत्तरों के लिए फिलहाल कोई नकारात्मक अंक लागू नहीं हैं 

पेपर 2 में, चौथा सेक्शन आपके द्वारा तय किया जाना है। आप जिस विषय को पढ़ाना चाहते हैं उसके अनुसार आप विषय का चयन कर सकते हैं 


CTET Online Application for CTET 2019

सीबीएसई ने सीटीईटी (दिसम्बर) 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया हैं। 
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की सहायता से सीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमने उपर पहले ही परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को साझा कर दिया  हैं । स्टूडेंट्स अंतिम तिथि से पहले सीटीईटी 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते दें। तथा आप अपने सभी दस्तावेज़ का स्केन करा कर रख लीजिए ताकि फार्म भरते समय किसी प्रकार की समस्या ना आये ।

ससीटीईटी 2019 परीक्षा: महत्वपूर्ण तिथियां

परीक्षा विवरण महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना की प्रकाशन तिथि 19 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि 19 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2019 को 23:59 बजे से पहले
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर को दोपहर 3:30 बजे से पहले
उम्मीदवारों द्वारा शुल्क के भुगतान का अंतिम सत्यापन 03 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन सुधार की अवधि 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2019
परीक्षा तिथि 08 दिसम्बर 2019


सीटीईटी (दिसम्बर) 2019 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :

उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त 2019 से 25 सितम्बर 2019 तक कर सकते हैं।


सीटीईटी 2019 परीक्षा आवेदन शुल्क:

क्र.स. श्रेणी केवल पेपर - I या II पेपर - I या II दोनों
1. जनरल / ओबीसी 700 1200
२. अनुसूचित जाति/जनजाति/शारीरिक विकलांग 350 600


उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट 
https://ctet.nic.in के माध्यम से करना होगा

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को 'नया पंजीकरण' लिंक पर  क्लिक करना हैं ।

पंजीकरण के बाद आपको अप्लिकेशन नम्बर मिलेगा लॉग इन कर के छात्रों को सभी जानकारी भरना और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना हैं  ! 

फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद, छात्रों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से भुगतान करना होगा !

आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्रों को पूर्ण ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं ताकि एडमिट कार्ड Download करने के समय या फॉर्म में किसी समस्या होने पर प्रिंट कापी का उपयोग कर सके !


अतः CTET से संबंधित आपका कोई सवाल हो तो आप यहाँ देख सकते हैं CTET एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न | Asked Questions (FAQ)


यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का सवाल हैंं , तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैंं । 

Post a Comment

2 Comments